- Veteran actor-filmmaker Deven Varma, best known for his comic performance in 'Khatta Meetha' and 'Angoor', passed away following a heart attack in Pune. He was 78.
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता-फिल्मकार देवेन वर्मा का पुणे में निधन हो गया। 78 साल के देवेन का देहांत दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उन्होंने गुलज़ार की सुपरहिट फ़िल्म 'अंगूर' में 'बहादुर' का किरदार निभाया था जो बेहद चर्चित हुआ।
- To speed up revival of sick textile units, Lok Sabha passed a bill to free the ailing National Textile Corporation, which has property worth Rs. 25 lakh crore, from rent control laws.
निष्क्रीय कपड़ा इकाइयों के पुनरुद्धार में तेजी लाने के लिए, लोकसभा ने राष्ट्रीय वस्त्र निगम, जिसके पास 25 लाख करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है, को किराया नियंत्रण कानूनों से मुक्त करने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया।
- RBI Governor Raghuram Rajan kept interest rate unchanged, saying that a shift in stance is 'premature' but hinted that a cut may come early next year if inflation continues to ease and government acts on the fiscal side.
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने नीतिगत ब्याज दरों को यह कहते हुए अपरिवर्तित रखा कि रुख में बदलाव करना अभी जल्दी होगा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि यदि मुद्रास्फीति के दबाव में कमी का रूझान बना रहा और राजकोषीय स्थिति काबू में रखने के लिए सरकार अपनी ओर से पहल करती रही तो अगले साल की शुरुआत में दरों में कटौती की जा सकती है।
- Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee's birthday on December 25 would be observed as national 'Good Governance Day', Prime Minister Narendra Modi said.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसम्बर को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
- Senior Congress leader and former Chief Minister of Maharashtra A.R. Antulay passed away after a prolonged illness. He was 85.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए.आर. अंतुले का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
- The mascot for the 2016 European football championship has been named Super Victor. The name for the cartoon character boy dressed as a footballer in blue and white with a red cap and number 16 jersey was preferred to Driblou and Goalix.
वर्ष 2016 के यूरोपीयन फुटबाल चैंपियनशिप का शुभंकर सुपर विक्टर को घोषित कर दिया गया है। शुभंकर को एक फुटबालर के तौर पर नीली और सफेज पोशाक और लाल टोपी और 16 नं. का जर्सी पहने हुए दिखाया गया है। सुपर विक्टर को ड्रिबोलू और गोआलिक्स पर तरजीह देकर उपरोक्त चौंपियनशिप के लिए शुभंकर घोषित किया गया।
- Continuing with strict action against entities raising public money illegally, Sebi has restrained Federal Agro Commercials, Kolkata Aryan Food Industries and Waris Agrotech from mobilising funds from investors. Besides, the Securities and Exchange Board of India has barred these three companies and their directors from accessing the securities market.
आम जनता से गैरकानूनी तरीके से धन जुटाने के खिलाफ सख्त पहल करते हुए सेबी ने फेडरल ऐग्रो कमर्शियल्स, कोलकाता आर्यन फूड इंडस्ट्रीज और वारिस ऐग्रोटेक को निवेशकों से धन जुटाने से रोक दिया है। इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन तीन कंपनियों और इनके निदेशकों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से रोक दिया है।
- India successfully test-fired its 4,000 km nuclear capable Agni-IV missile from a defence base in Odisha. It is a surface-to-surface missile.
भारत ने ओडिशा के तट पर 4000 किमी. की मारक क्षमता वाले परमाणु सक्षम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह एक सतह-से-सतह मार करने वाली मिसाइल है।
- Japanese brokerage Nomura said inflation levels in India are close to post global financial crisis lows, and retained its positive stance on the country's stock market.
जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने कहा कि भारत में मुद्रास्फीति का स्तर वैश्विक वित्तीय संकट के बाद के दौर के करीब है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने देश के शेयर बाजार के संबंध में अपना सकारात्मक रख बरकरार रखा है।
- Easing the norms, SEBI said retail investors can put in their bids at cut-off price for shares sold through the Offer for Sale (OFS) route.
मानदंडों को सहज बनाते हुए, सेबी ने कहा खुदरा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) मार्ग के माध्यम से बेचे गए शेयरों के लिए कट-ऑफ मूल्य पर अपनी बोली लगा सकते हैं।
Video Live PSS
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें