Video Live PSS

TOP HEADLINES –08.12.2014

1. The Indian Institute of Science (IISc) has emerged as India's new No 1 in the latest rankings for universities from BRICS and other emerging economies. The Times Higher Education (THE) Rankings 2015 has placed Bangalore-based IISc at No 25 in the overall 100, topped by China's Peking University.
 
o ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के विश्वविद्यालयों की नवीनतम रैंकिंग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को भारत की अव्वल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। द टाइम्स हाइअर एडयुकेशन (टीएचई) रैंकिंग्स 2015 में शामिल किए गए कुल 100 विश्वविद्यालयों में बंगलुरु आधारित आईआईएससी को 25वां स्थान मिला है। इस सूची में सर्वोच्च स्थान चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने हासिल किया।

2. A top Indian-American scientist from Stanford University has been appointed as one of the Science Envoys of the US. Arun Majumdar, a professor at the prestigious university, along with three others Peter Hotez, Jane Lubchenco and Geri Richmond would serve as US Envoys beginning January next year.
 
o स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से संबंधित भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक अरुण मजूमदार अमेरिका के विज्ञान दूतों में से एक होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने कल बताया कि अरूण मजूमदार प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उनके साथ अन्य तीन - पीटर हॉटेज, जेन लुबशेंको और गेरी रिचमंड भी अगले साल जनवरी से अमेरिकी दूत के तौर पर सेवा देंगे।

3. City-based doyen of literature Doodhnath Singh has been selected for the state's highest literary honour Bharat Bharti Samman by the Uttar Pradesh Hindi Sansthan. The announcement was made in Lucknow. Singh would be felicitated with cash award of Rs 5 lakh, citation and a shawl. Besides, litterateur Mamta Kalia would receive Lohia Sahitya Samman and Vibhuti Narayan Rao would be given the Sahitya Bhushan Samman.

o हिंदी साहित्यकार दूधनाथ सिंह को ‘भारत भारती’ सम्मान से नवाजा गया है। लखनऊ स्थित हिंदी संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही पांच लाख रुपए नगद इनाम भी दिया गया। इसी समारोह में डॉ. सुरेश गौतम को साल 2013 के ‘हिंदी गौरव सम्मान’ और साहित्यकार ममता कालिया को ‘लोहिया सम्मान’ दिया गया।

4. Facing iron ore crunch for the first time in its over 100 years of history, Tata Steel is now operating its 9.7 million tonnes per annum facility in Jamshedpur with raw material bought from domestic sources besides imports. The company, which has bought 2.3 million tonnes iron ore to run its lone steel-making facility in the country, said the quantum of buying would go up if its closed mines do not start production.

o टाटा स्टील को अपने 100 बरस के इतिहास में पहली बार लौह अयस्क की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। टाटा स्टील इस समय जमशेदपुर स्थित अपनी 97 लाख सालाना क्षमता के संयंत्र का परिचालन घरेलू स्रोतों से खरीदे गए और आयातित कच्चे माल से कर रही है। कंपनी ने देश में अपनी एकमात्र इस्पात विनिर्माण सुविधा के लिए 23 लाख टन लौह अयस्क खरीदा है। उसने कहा है कि यदि बंद पड़ी खानों में उत्पादन शुरू नहीं होता है, तो यह खरीद और बढ़ सकती है।

5. As markets watchdog Sebi joins hands with banking regulator RBI to check 'pumping and dumping' of stocks by NBFCs, these lenders would have to soon mandatorily disclose details of shares pledged with them. The disclosure would need to be made by all major NBFCs (Non Banking Finance Companies) on the stock exchange platform, irrespective of them being listed or unlisted entities,

o भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एन.बी.एफ.सी.) द्वारा शेयरों में पैसा ‘झोंकने या झटका देने’ जैसे संदिग्ध सौदों की जांच के लिए बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक से हाथ मिलाया है। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके तहत ऋण का कारोबार करने वाली ऐसी कंपनियों को 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की सम्पत्ति के अपने पास गिरवी रखे शेयरों का सभी प्रमुख एन.बी.एफ.सी. कंपनियों को शेयर बाजारों के प्लेटफार्म पर खुलासा करना होगा।

6. After its launch was deferred twice due to bad weather, India's latest communication satellite GSAT-16 was placed in orbit by Ariane 5 rocket in the early hours on Sunday from the space port of Kourou in French Guiana. The European launcher blasted off at 2.10am (IST) and hurled the GSAT-16, designed to augment the national space capacity to boost communication services, into space in a flawless flight. GSAT-16 was launched into a Geosynchronous Transfer Orbit (GTO).

o संचार सेवाओं को विस्तार देने वाली भारतीय अंतरिक्ष क्षमताओं को बढ़ाते हुए नवीनतम उपग्रह जीसैट-16 का आज तड़के फ्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण स्थल से एरियनस्पेस रॉकेट की मदद से सफल प्रक्षेपण किया गया। मौसम में खराबी के चलते इस प्रक्षेपण में दो दिन की देरी हुई। तड़के दो बजकर दस मिनट पर विमान वीए221 के जरिए एरिएन-5 की सफल उड़ान के 32 मिनट बाद उपग्रह को जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में प्रवेश करा दिया गया। प्रक्षेपण स्थल से एरियन श्रेणी के यानों द्वारा किया गया यह 221वां प्रक्षेपण है।

7. India's Shiva Keshavan has secured a 25th-place finish on his maiden entry into the Luge World Cup finals. Keshavan clocked a personal best time of 52.569 seconds in the first heat and followed it up with 53.159 in the last heat at the Olympic Sliding Centre. Keshavan's coach, Duncan Kennedy, was satisfied with his pupil's performance.

o भारत के शिव केशवन ने यहां के लेक प्लेसिड के ओलंपिक स्लाइडिंग सेंटर में खेले गए विश्व कप लूश फाइनल्स :बर्फ की ढलान पर खेले जाने वाला खेल: में 25 वां स्थान हासिल किया। केशवन पहली बार फाइनलल्स में खेल रहे थे। केशवन के कोच और 21 विश्व खिताब जीत चुके डंकन कैनेडी उनके प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे।
 
8. Weeding out illicit money pooling schemes, market regulator Securities and Exchange Board of India (Sebi) has within a month clamped down on two dozen companies that had raised close to Rs 1,000 crore from about 400,000 investors.

o भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अवैध रूप से धन संग्रहण योजनाएं चलाने वालों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए महीनेभर में दो दर्जन से अधिक कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन कंपनियों ने 4 लाख से अधिक निवेशकों से करीब 1,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई थी।

9. Legendary playback singer Asha Bhosle will be honoured with the Lifetime Achievement Award for her decades of dedication to Indian cinema at the forthcoming Dubai International Film Festival (DIFF).

o पार्श्व गायिका आशा भोसले को दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से समनित किया जाएगा।

10. India today set a new world record for the largest human flag, formed by over 50,000 volunteers, beating the previous record held by Pakistan. The event saw about 1.5 lakh volunteers, mainly youth, turn up for the event at YMCA Grounds here even as 50,000 of them formed the tricolour, Governor of Rotary 3230, organiser of the ‘My Flag My India’ campaign. The Guinness World Record for the largest human flag was previously held by the Sports Club of Lahore with 28,957 people forming the flag.

o भारत ने सबसे बड़े मानव ध्वज के निर्माण का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। 50,000 स्वयंसेवकों ने मिलकर इस ध्वज का निर्माण किया। पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के नाम था। ‘माई फ्लैग माई इंडिया’ कार्यक्रम के लिए करीब 1.5 लाख लोग वाईएमसीए के मैदान में पहुंचे। उनमें से 50,000 लोगों ने तिरंगा बनाने में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े मानव ध्वज का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड’ लाहौर स्पोर्टस क्लब के नाम था। वहां 28,957 लोगों ने मिलकर झंडा बनाया था। आजाद भारत में यह अपनी तरह का पहला रिकार्ड है।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें