Video Live PSS

TOP HEADLINES –15.12.2014

1. State-run Indian Oil Corporation is the country's largest company in terms of revenue, followed by Reliance Industries and Bharat Petroleum in the second and third place respectively, according to the Fortune 500 list of Indian companies for 2014. Indian Oil Corp (IOC) tops the chart with an annual revenue of Rs. 5,00,973 crore, while Mukesh Ambani-led Reliance Industries Ltd's (RIL) full-year revenue is Rs. 4,44,021 crore.

फोर्च्यून पत्रिका ने भारतीय कंपनियों की जो सूची फोर्च्यून इंडिया-500 तैयार की है उसमें सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को राजस्व के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी आंका गया है। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे व भारत पेट्रोलियम तीसरे स्थान पर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 5,00,973 करोड़ रुपये के सालाना कारोबार के साथ सबसे बड़ी कंपनी आंकी गई है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आय 4,44,021 करोड़ रुपये आंकी गई है।

2. Rolene Strauss of South Africa was crowned Miss World 2014 succeeding the Philippines' Megan Young for the title at the ExCeL Exhibition Centre in London. The 22-year-old beauty won hearts with her background as a medical student in her native country. "South Africa this is for you," Strauss said afterwards.

मिस वर्ल्ड 2014 का खिताब साउथ अफ्रीका की रोलिन स्ट्रॉस ने जीता। मिस वर्ल्ड इवेंट का 64वां एडिशन लंदन के एक्सेल में आयोजित किया गया। रोलिन स्ट्रॉस को मिस वर्ल्ड 2014 का खिताब पिछले साल की विजेता मेगन यंग ने पहनाया। इस इवेंट में दुनियाभर की कुल 121 सुंदरियों ने भाग लिया। मिस वर्ल्ड के इतिहास में यह तीसरी बार है जब किसी साउथ अफ्रीकन सुंदरी को यह खिताब मिला है।

3. China has tested a hypersonic strike vehicle, signaling that Beijing is working on a new ultra- high speed weapon system that can breach the existing missile shield of the United States. The Chinese Defence Ministry has confirmed an earlier assertion of U.S. defence officials that Beijing had tested Wu-14, a hypersonic glide vehicle.

चीन ने अमेरिका के मिसाइल रोधी कवच को भेदने में सक्षम एक सुपर सोनिक प्रक्षेपास्त्र का सफ्कल परीक्षण किया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इस मिसाइल वू-14 का देश के पश्चिमी हिस्से में किसी स्थान पर सफल परीक्षण किया गया।

4. India’s foreign exchange reserves fell by a massive $1.64 billion to $314.66 billion for the week ended Dec 5, Reserve Bank of India (RBI) data showed. The reserves had increased by $1.43 billion to $316.31 billion for the week ended Nov 28.

देश का विदेशी पूंजी भंडार पांच दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.6499 अरब डॉलर घटकर 314.6617 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,484 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जो साप्ताहिक आंकड़े जारी किए, उसके अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 86.74 करोड़ डॉलर घटकर 289.9547 अरब डॉलर हो गया, जो 17,953.5 अरब रुपये के बराबर है।

5. Over a day behind schedule the world set the stage for a new climate treaty by agreeing to Lima Call for Climate Action which was slammed by NGOs and peoples movements. The United Nations Framework Convention on Climate Change (UNFCCC) in a statement said the governments agreed on the ground rules on contributions to Paris 2015 Agreement and boost adaptation.

लीमा में भारत समेत 190 से ज्यादा देशों ने धनी और गरीब देशों के बीच गतिरोध समाप्त करते हुए वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के राष्ट्रीय संकल्प के लिए एक प्रारूप को स्वीकार कर लिया जिससे अब जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए अगले साल पेरिस में नए महत्वाकांक्षी एवं बाध्यकारी करार पर हस्ताक्षर के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया।

6. Amid concerns of bullion trade being used for routing of black money, Switzerland's gold exports to India have risen further and is fast approaching Rs 1 trillion mark for the entire 2014. The Swiss gold exports to India stood at over 2.8 billion Swiss francs (over Rs 18,000 crore) in October, up from about 2.2 billion Swiss francs in the previous month, shows the latest data from the Swiss Customs Administration.

सर्राफा व्यापार के जरिए कालेधन को ठिकाने लगाने को लेकर चिंताओं के बीच स्विट्जरलैंड से भारत को सोने का निर्यात तेजी से बढ़ा है और 2014 में यह 1000 अरब रुपए के स्तर पर पहुंचने के करीब है। स्विस कस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में स्विट्जरलैंड से भारत को सोने का निर्यात 2.8 अरब स्विस फ्रैंक्स (18,000 करोड़ रुपए) से अधिक रहा, जो इससे पिछले माह की तुलना में करीब 2.2 अरब स्विस फ्रैंक्स ज्यादा है।

7. Foreign institutional investors (FIIs) have kept faith in the India story this calendar year (2014). Their net investment in the Indian equity market is set to exceed Rs 1 lakh crore for a third straight year. FIIs, along with foreign portfolio investors (FPI), have made a net investment of Rs 99,413 crore ($16.47 billion) in Indian stocks till Thursday, according to data with the Central Depository Services (India).

साल 2014 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है जिससे उनका सकल शुद्ध निवेश 10 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया है। निवेश के लिहाज से यह साल खास रहा और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2014 में अभी तक करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश शेयर बाजारों में किया, जबकि ऋण बाजारों में उनका निवेश 1.6 लाख करोड़ रुपए रहा। इस प्रकार उनका कुल निवेश 2.6 लाख करोड़ रुपए (43.4 अरब डॉलर) का रहा।

8. Currency volatility will continue to plague Asian units as both global and local factors will exert pressure in 2015, but the rupee will be comparatively better off in the region, says HSBC. Pegging the rupee at 62.5 to 63 to the US dollar next year, the leading brokerage said the domestic unit should only drift higher on the back of the fast weakening current account strains.

एचएसबीसी के मुताबिक एशियाई मुद्राओं की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, क्योंकि 2015 में भी वैश्विक एवं स्थानीय कारक इस पर हावी रहेंगे। हालांकि क्षेत्र में भारतीय रुपया अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में होगी। एचएसबीसी ने अगले साल डॉलर के मुकाबले रुपया की विनिमय दर 62.5 से 63 रुपए प्रति डॉलर रहने का अनुमान जताते हुए कहा कि तेल की कीमतों में नरमी से चालू खाते के घाटे व मुद्रास्फीति में सतत गिरावट का रुख रहेगा।

9. Mauritius' president named veteran politician Sir Anerood Jugnauth as prime minister, after the 84-year old won a landslide victory taking nearly three-quarters of seats in parliament. Jugnauth, a former president and prime minister, was handed his letter of appointment at a meeting at State House, a statement from the office of President Kailash Purryag said.

मॉरिशस के राष्ट्रपति ने संसदीय चुनाव में दो-तिहाई सीटों के साथ जबरदस्त जीत हासिल करने वाले दिग्गज राजनीतिज्ञ सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया। राष्ट्रपति कैलाश प्रयास के दफ्तर से जारी एक बयान के अनुसार स्टेट हाउस में बैठक में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियां निभा चुके जगन्नाथ को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

10. The ATP has announced significant increases over the next four years that will see overall player compensation on the ATP World Tour reach US$135 million by 2018. Player compensation at ATP World Tour events in 2015 will exceed US$100 million for the first time.

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने वर्ष 2015 के लिए अपने सभी आयोजनों हेतु कुल पुरस्कार राशि में 10 करोड़ डॉलर का इजाफा किया है। एटीपी के मुताबिक एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 वर्ग में सबसे अधिक पुरस्कार राशि बढ़ाई गई है। इसमें सालाना 11 फीसदी इजाफा हुआ है। एटीपी ने कहा है कि 2018 तक इस आयोजन की पुरस्कार राशि में 18 फीसदी इजाफा किया जाएगा।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें