Video Live PSS

TOP HEADLINES –16.12.2014

1. Shinzo Abe has been re-elected for a third term as the Prime Minister of Japan. His Liberal Democratic party won a comfortable majority in general elections.

शिंजो अबे तीसरी बार जापान के प्रधानमंत्री के रूप में चयनित हुए। शिंजो अबे की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एलडीपी ने जापान के संसदीय चुनावों में करीब दो-तिहाई बहुमत हासिल किया।

2. Olympic champions Germany clinched the Hero Champions Trophy Men’s title with a convincing 2-0 win over Pakistan in the summit clash, at the Kalinga Stadium, in Bhubaneshwar. Germany last won the Champions Trophy in 2007 edition in Kuala Lumpur.

भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी का खिताब जीत लिया। जर्मनी ने आखिरी बार चैम्पियंस ट्राफी कुआलालंपुर में 2007वें संस्करण में जीती थी।

3. Amid a deepening political crisis Haiti’s prime minister, Laurent Lamothe given his resignation. Laurent said that he resigned in the wake of President Michel Marteli's statement in which he said that he wants the resignation of the prime minister for the solution of the current political crisis in the country.

हैती में राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री लॉरेंट लेमोथ ने इस्तीफा दे दिया। लॉरेंट ने कहा कि वह राष्ट्रपति मिशेल मार्टेली के उन बयानों के मद्देनजर इस्तीफा दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में मौजूदा राजनीतिक संकट के समाधान के लिए वह प्रधानमंत्री का इस्तीफा चाहते हैं।

4. Come 2019, the prestigious Nobel prize will be awarded at a new center which is to be built at a cost of over $150 million in the Swedish capital. Nobel Center, to be built on the Blasieholmen peninsula along Stockholm's central waterfront by the famous David Chipperfield Architects, will create a new platform for exhibitions, scientific seminars, lectures and discussions about current topics and events of various kinds.

वर्ष 2019 से नोबेल पुरस्कार का वितरण नए नोबेल सेंटर में किया जाएगा। स्वीडन की राजधानी में यह नया सेंटर 15 करोड़ डॉलर की लागत से बनाया जा रहा है। स्टॉकहोम के केंद्रीय समुद्र तट से जुड़े ब्लैसीहोम्न द्वीप पर बनाए जा रहे इस नोबेल सेंटर में प्रदर्शनियों, वैज्ञानिक सेमिनारों और अन्य मसलों पर परिचर्चाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा।

5. Indian filmmaker Chaitanya Tamhane won the Best Film and the Best Director awards at the Singapore Silver Screen Awards for his first feature film 'Court', which centers around the justice system in the country.

भारतीय फिल्म निर्माता चैतन्य तम्हाने ने अपनी फिल्म ‘कोर्ट’ के लिए सिंगापुर सिल्वर स्क्रीन अवार्डस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार हासिल किया है। यह फिल्म देश की न्यायिक प्रक्रिया के इर्दगिर्द घूमती है।

6. Fourteen year-old Mima Ito and Miu Hirano became the youngest ever winners at the $1 million table tennis World Grand Finals in Bangkok. The schoolgirls took the women`s doubles title, beating Natalia Partyka and Katarzyna Grzybowski of Poland 11-7, 11-6, 11-4, 11-5, to claim a $40,000 share of the prize money.

चौदह साल की मीमा इतो और मिउ, बैंकॉक में 1 मिलियन डॉलर के टेबल टेनिस वर्ल्ड ग्रांड फाइनल जीतने वाली पहली सबसे कम उम्र की विजेता बन गयी हैं। स्कूली छात्राओं ने 11-7, 11-6, 11-4, 11-5 से पोलैंड की नतालिया पार्तायका और कतार्ज़ीना ग्रजीबोस्की को पराजित करके 40,000 डॉलर की पुरस्कार राशि का एक भाग जीता।

7. Bangladesh launched an intensified manual campaign to clean up seepage following a huge oil spill in 34,000 hectares at the Sunderbans that threatened the world's largest mangrove forest.

बांग्लादेश ने सुंदरवन के 34,000 हेक्टेयर में हुए तेल रिसाव को साफ करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। दुनिया के सबसे विशाल सदाबहार वनों के लिए खतरा बन चुके तेल रिसाव को साफ करने का काम फिलहाल सैकड़ों श्रमिकों के सहारे किया जा रहा है।

8. Defence Research & Development Organisation (DRDO), has been once again awarded the prestigious Thomson Reuters India Innovation Award- 2014 in category of “Research Institutions”. Shri Avinash Kumar, Additional Director (IPR), DRDO HQ received the award on behalf of DRDO.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को एक बार फिर "अनुसंधान संस्थान" की श्रेणी में प्रतिष्ठित थॉमसन राइटर्स इंडिया इनोवेशन पुरस्कार-2014 से सम्मानित किया गया है। डीआरडीओ की ओर से डीआरडीओ मुख्यालय के अपर निदेशक (आईपीआर) श्री अविनाश कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया।

9. Oil India Ltd, the second largest state explorer, has signed contract for two offshore oil and gas blocks it had bagged in Myanmar. OIL along with its consortium partners signed Production Sharing Contract (PSC) with Myanma Oil and Gas Enterprise (MOGE) for two offshore blocks M4 and YEB at Nay Pyi Taw.

सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्खनन कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने म्यांमार में उसे मिले दो अपतटीय तेल एवं गैस ब्लॉक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। ऑयल इंडिया ने कंसोर्टियम भागीदारों के साथ मिलकर म्यांमार ऑयल एंड गैस एंटरप्राइज (मोगे) के साथ ने-पई-ताओ में दो अपतटीय क्षेत्र एम4 और येब तेल क्षेत्र के उत्पादन भागीदारी समझौते (पीएससी) पर हस्ताक्षर किये हैं।

10. Dineshwar Sharma, special director in the Intelligence Bureau, was appointed as the agency's new chief and will take charge on January 1 succeeding Syed Asif Ibrahim. A 1979 batch IPS officer from Kerala cadre, Sharma, who has been working with the agency for the past 23 years, will have a two-year tenure.

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक दिनेश्वर शर्मा को आईबी का नया चीफ नियुक्त किया गया। वह 1 जनवरी, 2015 को सैयद आसिफ इब्राहिम का स्थान लेंगे। केरल कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा एजेंसी के साथ पिछले 23 वर्ष से काम कर रहे हैं और नए पद पर उनका कार्यकाल दो साल का होगा।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें