Video Live PSS

TOP HEADLINES –20.12.2014

1. According to Finance Ministry's Mid-Year economic review India's GDP is expected to rise to 5.5 percent in the current fiscal from 4.7 percent last year on back of improving macro-economic situation.

वित्त मंत्रालय की मध्य-वर्ष आर्थिक समीक्षा के अनुसार भारत की वृहद आर्थिक स्थिति में सुधार के कारण भारत के सकल घरेलू उत्पाद की पिछले वर्ष 4.7 प्रतिशत से वर्तमान वित्त वर्ष में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

2. India has not fared well in Forbes' list of the best countries for business this year, ranking 93rd out of 146 nations, behind countries like Mexico, Kazakhstan and Sri Lanka as it cited challenges like poverty and corruption that the country needs to address.

भारत इस साल व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की फोर्ब्सत की सूची में काफी पीछे रह गया है। कुल 146 देशों की सूची में भारत 93वें स्थान पर है। यहां तक कि सूची में मेक्सिको, कजाखस्तान और श्रीलंका जैसे देश भी भारत से आगे हैं। फोर्ब्सt ने कहा है कि भारत को गरीबी व भ्रष्टाचार जैसी चुनौतियों से निपटना होगा।

3. Novak Djokovic and Serena Williams have been named 2014 world champions by the International Tennis Federation (ITF).

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने नोवाक जोकोविक और सेरेना विलियम्स को वर्ष 2014 के लिए विश्व चैम्पियन चुना है।

4. The International Monetary Fund (IMF) has agreed to release another $1.05 billion financial assistance to Pakistan as part of its effort to help the country overcome economic crisis. With this, the total disbursements under the arrangement is about $3.2 billion, a statement said after the IMF executive board completed the fourth and fifth reviews of Pakistan's economic performance under a three-year programme supported by an Extended Fund Facility (EFF).

आाईएमएफ आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 1.05 अरब डालर की और वित्तीय सहायता जारी करने पर सहमत हो गया है। आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल की विस्तृत कोष सुविधा (ईएफएफ) में तीन साल के कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के आर्थिक प्रदर्शन की समीक्षा पूरी होने के बाद जारी बयान में कहा गया कि इसके साथ ही कुल वितरित राशि 3.2 अरब डालर हो गई है।

5. Amitabh Mattoo, one of India's leading thinkers, has been honoured in Australia for his significant contribution towards deepening and strengthening bilateral ties. Mattoo, 52, the inaugural director of Australia India Institute, was honoured by Victoria's Governor Alex Chernov during a function attended by India's High Commissioner in Australia Biren Nanda, Consul General in Melbourne Manika Jain and former Australian High Commissioner Peter Varghese.

भारत के अग्रणी विचारकों में से एक, अमिताभ मट्टू को भारत और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ तथा मजबूत बनाने की दिशा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त बीरेन नंदा, मेलबोर्न में कौंसुल जनरल मेनिका जैन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पीटर वर्गीज जिस समारोह में शामिल थे उसमें विक्टोरिया के गवर्नर एलेक्स चर्नोव द्वारा ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के निदेशक, मट्टू, 52, को सम्मानित किया गया।

6. Tajikistan will host Asian Football Confederation (AFC) Under-14 football festival for Central and South Asian region next year.

ताजिकिस्तान अगले वर्ष मध्य एवं दक्षिणी एशिया के लिए होने वाले एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) अंडर-14 फुटबाल महोत्सव की मेजबानी करेगा।

7. In a historic decision, President Barack Obama announced a series of steps aimed at normalising relations with communist-ruled Cuba with which the US had severed diplomatic ties decades ago imposing a series of sanctions on its island neighbour. The steps being taken include instructions to re-establish the US Embassy in Cuban capital Havana, relaxing of trade and travel restrictions and review of Cuba as a state sponsor of terrorism.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कम्युनिस्ट शासित क्यूबा के साथ राजनयिक रिश्तों को सामान्य बनाने के मकसद से कई महत्वपूर्ण कदमों के एलान किया है। क्यूबा के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के मकसद से जो कदम उठाए जा रहे हैं उनमें हवाना में अमेरिकी दूतावास को फिर से बहाल करना, व्यापार एवं यात्रा संबंधी पाबंदियों में ढील देना और आतंकवाद के प्रायोजक राष्ट्र के तौर पर क्यूबा की समीक्षा करने के कदम शामिल हैं।

8. An Indian-origin man has been inducted in an Australian national body that advices the government on multicultural affairs and policy programmes. Vasan Srinivasan has been included in the six-member Australian Multicultural Council (AMC). The announcement of his induction was made by Social Services minister Kevin Andrews and Parliamentary Secretary Concetta Fierravanti-Wells.

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया की उस राष्ट्रीय संस्था में शामिल किया गया है, जो बहु-सांस्कृतिक मामलों और नीतिगत कार्यक्रमों में सरकार को सलाह देती है। वासन श्रीनिवासन को छह सदस्यीय ऑस्ट्रेलियन मल्टीकल्चरल काउंसिल (ऑस्ट्रेलियाई बहुसांस्कृतिक परिषद) में शामिल किया गया है। एएमसी में उन्हें शामिल किए जाने की घोषणा सामाजिक सेवा मंत्री केविन एंड्रयूज और संसदीय सचिव सी. फियरावंटी-वेल्स ने की।

9. World champions Germany have ended the year 2014 as the No. 1 ranked football team. Argentina have ended the year as the No. 2 team in the world while Colombia are 3rd, followed by Belgium.

मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी की फुटबाल टीम फीफा द्वारा वर्ष के आखिर में जारी ताजा टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रही। फीफा विश्व कप में उपविजेता रही अर्जेटीनी टीम जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर रही। कोलंबिया ने तीसरे स्थान के साथ वर्ष का समापन किया।
10. Melbourne has been named as the host of Australian opening ceremony for the International Cricket Council (ICC) World Cup 2015.

मेलबर्न, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप 2015 के लिए ऑस्ट्रेलियाई उद्घाटन समारोह के मेजबान के रूप में नामित किया गया है।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें