Video Live PSS

TOP HEADLINES –23.12.2014

1. Romesh Sobti, managing director & chief executive of IndusInd Bank, is the Business Standard Banker of the Year for 2013-14. He was chosen by a five-member jury headed by Subir Gokarn, former deputy governor of the Reserve Bank of India (RBI), for the bank's consistent performance during a period of slow economic growth, high inflation, mounting non-performing assets and muted credit demand.

इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रोमेश सोबती को 2013-14 के लिए बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द इयर से सम्मानित किया गया है। उन्हें कम ऋण मांग, बढ़ते गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों, उच्च मुद्रास्फीति और धीमी गति के आर्थिक विकास की अवधि के दौरान बैंक के लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जूरी द्वारा चुना गया।

2. Rajinder Khanna has been appointed as Country’s external intelligence wing Research & Analysis Wing (R&AW) new Chief. Appointment related Cabinet Committee of Union Government headed by Prime Minister Narendra Modi approved the appointment of Khanna to this post. Rajinder Khanna will succeed Alok Joshi who will retire on 31st December. He will be serving the post for two years.

राजिंदर खन्ना को देश के बाह्य खुफिया विभाग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग या रॉ का नया प्रमुख बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्र सरकार की नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति ने इस पद पर खन्ना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। राजिंदर खन्ना आलोक जोशी की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। राजिंदर खन्ना इस पद पर दो साल तक रहेंगे।

3. The Indian men's team continued their winning streak by clinching the fifth Kabaddi World Cup title, while the women's side bagged the crown for the fourth consecutive time. At a grand finale held at Guru Gobind Singh Multipurpose Stadium, the Indian men's team defeated Pakistan 45-42 for the fourth time, while the women team beat New Zealand 36-27 for the second time in a row.

भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवां कबड्डी विश्व कप खिताब जीत लिया जबकि महिला टीम लगातार चौथी बार चैम्पियन रही। खेले गए फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को चौथी बार 45-42 से हराया जबकि महिला टीम ने दूसरी बार न्यूजीलैंड को 36-27 से मात दी।

4. 22 artists including renowned Hindi writer Ramesh Chandra Shah were conferred with the Sahitya Academy Award 2014. According to Secretary of Sahitya Akademi K. Sreenivasarao, Ramesh Chandra will be given the award for his novel 'Vinayak' while Munawwar Rana's poetry collection "Shahdaba" (Urdu) will also be awarded. Apart from this, five novels, three books of essays, three of short stories, one of literary criticism and an autobiography have also won the award that recognises premier works in 22 Indian languages.

हिन्दी के लेखक डॉ. रमेशचन्द्र शाह सहित 22 रचनाकारों को वर्ष 2014 का साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई। साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि हिन्दी में डॉ शाह को उनके उपन्यास ‘विनायक’ के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उर्दू के नामचीन शायर मुनव्वर राणा को उनके काव्य संग्रह ‘शाहदाबा’ के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा। फिलहाल 22 भाषाओं में आठ कविता-संग्रह, पांच उपन्यास, तीन निबंध-संग्रह, तीन कहानी संग्रह, एक आत्मकथा और एक समालोचना के लिए वर्ष 2014 के साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाएंगे।

5. China has conducted the most comprehensive test of a nuclear-capable intercontinental ballistic missile 'DF-41' which can hit targets as far as 12,000 kilometres, bringing all of the US under its range. The missile has an estimated range of 12,000 kilometres and can carry up to 10 warheads.

चीन ने परमाणु क्षमता संपन्न इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल ‘डीएफ-41’ का सबसे व्यापक परीक्षण किया है जो 12,000 किलोमीटर की दूर लक्ष्य को भेद सकती है। इसके मारक दायरे में अमेरिका भी आएगा। इस मिसाइल की मारक क्षमता 12,000 किलोमीटर है और यह अपने साथ 10 हथियार ले जा सकती है।

6. Indian Golfer Arjun Atwal who lives in America has won the Inaugural edition of US $500,000 Dubai Open Golf Championship title. He defeated South Korea’s Wang Jeung-hun.

अमेरिका में रहने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने एशियन गोल्फ टूर के तहत पांच लाख डॉलर के दुबई ओपन 2014 का खिताब जीता। उन्होंने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून को पराजित किया।

7. The International Cricket Council announced Sachin Tendulkar as the World Cup 2015 Ambassador. It will be the second successive time that the India maestro will be the Ambassador of ICC's pinnacle tournament, after he fulfilled the role in the previous event in 2011.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सचिन तेंदुलकर को विश्व कप 2015 का एंबेसडर घोषित किया। यह लगातार दूसरी बार है जबकि भारतीय स्टार को आईसीसी के इस सर्वोच्च टूर्नामेंट का दूत नियुक्त किया गया है। इससे पहले 2011 में भी उन्होंने यह भूमिका निभायी थी।

8. The LCA (Navy) Prototype-1 or NP1 the first indigenously designed and developed fourth-plus generation combat aircraft, was successfully tested at the Ski-Jump facility of the Shore Based Test Facility at INS Hansa in Goa.

भारतीय नौसेना के लिए देश में ही विकसित चौथी पीढ़ी से आगे के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) नेवी प्रोटोटाईप-1 या एनपी 1 ने गोवा में आईएनएस हंसा की परीक्षण सुविधा से सफलतापूर्वक उड़ान भरकर बड़ी कामयाबी हासिल की।

9. By delivering an offshore patrol vessel to Mauritius, India exported its first warship. The warship was exported to Mauritius to monitor the offshore area . Built by defence PSU Garden Reach Shipbuilders and Engineers Limited (GRSE) in Kolkata, the $58.5 million ‘CGS Barracuda’ measures 74.10 m in length. It is capable of moving at a maximum speed of 22 knots with an approximate displacement of 1350 tonnes.

भारत ने देश में निर्मित पहले युद्धपोत का निर्यात किया। मारीशस को अपतटीय क्षेत्र की निगरानी के लिये इस युद्धपोत का निर्यात किया गया। रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता द्वारा निर्मित सीजीएस बालाकुडा की लंबाई 74.10 मीटर है और 5.85 करोड़ डालर की इस पर लागत आई है। यह 22 नॉट्स (एक नॉट बराबर एक नाटिकल माइल) की रफ्तार से दौड़ सकता है और इसकी भार वहन क्षमता 1350 टन तक है।

10. State-run power gear maker BHEL has bagged a Euro 16.96 million contract for a thermal power project in Turkey. The order has been placed on BHEL by Electricity Generation Company which is the largest electric power company in Turkey. The company has bagged a contract for rehabilitation of 3 units of Electrostatic Precipitators for the 430 MW Tuncbilek Thermal Power Project in Turkey on EPC (Engineering, Procurement & Construction) basis.

ऊर्जा क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को तुर्की की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन कंपनी से 169.6 लाख यूरो का ठेका मिला है। तुर्की की सरकारी कंपनी से मिले ठेके के तहत भेल को 430 मेगावाट के (टंकबिलेक ताप विद्युत परियोजना) के लिए तीन इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटरों का निर्माण करना है।

Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

4 comments: