Video Live PSS

TOP HEADLINES –25.12.2014

1. Senior IAS officer S. Bhattacharya has been appointed as the Chairman and Managing Director of Coal India Ltd. (CIL). The coal major was without a full time chief for the past six months. Bhattacharya takes over the charge from Additional Secretary (Coal) A.K. Dubey who was given the additional charge as CMD of CIL from June 26.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एस. भट्टाचार्य को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। पिछले छह माह से कोयला क्षेत्र की प्रमुख कंपनी में कोई भी पूर्णकालिक प्रमुख नहीं था। भट्टाचार्य ने अतिरिक्त सचिव (कोयला) ए.के. दुबे से पद का कार्यभार ले लिया है जिनको 26 जून से सीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

2. Private sector lender Yes Bank has raised $200 million in an unsecured loan from Asian Development Bank for onlending to small farm households and rural womens’ self help groups (SHG). Apart from the unsecured loan, Yes Bank said ADB will also provide a Capacity Development Technical Assistance grant up to $1 million, which will be used for capacity building and improving the financial literacy of women borrowers.

निजी क्षेत्र के यस बैंक ने छोटे परिवारों और ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहयोग देने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 20 करोड़ डॉलर का असुरक्षित ऋण लिया है। असुरक्षित ऋण के अलावा एडीबी क्षमता विस्तार और महिला उधारकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता लाने के उद्देश्य से उसे तकनीकी सहयोग के रूप में दस लाख डॉलर का अनुदान भी मुहैया करायेगा।

3. Ford Credit India Pvt. Ltd. has been granted a license by the Reserve Bank of India to operate as a Non Banking Financial Company in India and plans to begin dealer wholesale inventory financing in the first quarter of 2015.

फोर्ड क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय रिजर्व बैंक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का लाइसेंस मिलने के मद्देनजर 2015 की पहली तिमाही में डीलरों को वित्त उपलब्ध कराने का कारोबार शुरू करने का ऎलान किया है।

4. Veteran Tamil Film Director K. Balachander, who was known in the South Indian film circles as ‘Iyakkunar Sigaram’ (a peak among directors) passed away. He was 84 years old.

लोकप्रिय तमिल फिल्कार के. बालचंदर जिनको दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में 'इयाककुनार सिगराम' (निर्देशकों में शीर्ष) के रूप जाना जाता था, का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

5. According to International Monetary Fund (IMF) oil prices will remain low in the future which will help boost the global economy next year between 0.3 and 0.7 percent more than the 3.8 percent planned.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार तेल की कीमतें निकट भविष्य में निचले स्तर पर बनी रहेंगी और इसके कारण 2015 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर पहले जताए 3.8 फीसदी के मुकाबले 0.3-0.7 फीसदी अधिक रहेगी।

6. Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and freedom fighter Madan Mohan Malaviya will be honoured with the Bharat Ratna, India's highest civilian award, the President's office announced. Prime Minister Narendra Modi recommended the names to President Pranab Mukherjee.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ही दोनों के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी।

7. Taiwan launched its largest ever missile ship as the island strives to modernise its armed forces in response to a perceived threat from China. According to defence minister Yen Ming the 500-tonne corvette named 'Tuo Chiang' - is the first of its kind ever produced by Taiwan and is "the fastest and most powerful" in Asia.

ताइवान ने उसके अभी तक के सबसे बड़े मिसाइल जहाज का जलावतरण किया। इस द्वीप ने चीन से एक कथित धमकी के जवाब में अपने सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने के एक प्रयास के रूप में इस मिसाइल जहाज का जलावतरण किया है। रक्षा मंत्री येन मिंग के अनुसार 'तुओ चियांग' नामक 500 टन का कोर्वेटे ताइवान द्वारा बनाया गया अपनी तरह का पहला मिसाइल जहाज है और एशिया में "सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली" है।

8. The deadline for exchanging pre-2005 currency notes of various denominations, including Rs 500 and Rs 1,000, has been extended by another six months till June 30, 2015. ''The Reserve Bank of India has stated that the public can do so till June 30, 2015. Earlier in March 2014, it had set the last date for public to exchange these notes was January 1, 2015'' the RBI said in a statement. The central bank clarified that all such notes will continue to remain a legal tender. These notes can be exchanged for their full value, it added.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले छपे नोट बदलने की अंतिम तारीख 1 जनवरी से बढ़ाकर 20 जून कर दी है। इसके चलते अब वर्ष 2005 से पहले छपे 500 व 1000 रूपए के नोट 30 जून 2015 तक बैंक से बदले जा सकते हैं। इसके बाद यह नोट बेकार हो जाएंगे। आरबीआई ने बयान जारी कर कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक यह स्पष्ट करता है कि आम जनता यह काम 30 जून 2015 तक कर सकती है। इससे पहले मार्च 2014 में केंद्रीय बैंक ने ऎसे नोटों को बदलने की समय सीमा 1 जनवरी 2015 तय की थी।" आरबीआई ने यह साफ किया है कि फिलहाल 2005 से पहले के नोट चलन में रहेंगे और इन्हें पूरे मूल्य पर ही बदला जाएगा।

9. India clinched the first South Asian Women's Volleyball Championship title. India topped the table with 12 points from four consecutive victories, while Nepal, with nine points from three wins, took the second place above Sri Lanka, who lost two of their four matches.

भारत ने पहला दक्षिण एशियाई महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता। भारत लगातार चार बार जीतकर, 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि नेपाल तीन बार जीतकर नौ अंकों के साथ श्रीलंका से जिसने अपने चार मैचों में से दो में हार का सामना किया, से ऊपर दूसरे स्थान पर रहा।
10. The government allowed 100 per cent FDI under automatic route in medical devices sector to encourage manufacturing of equipments, including diagnostic kits and other devices.

सरकार ने चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में, डाइगनॉस्टिक किट और अन्य उपकरणों सहित उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए स्वचालित मार्ग के तहत 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments: