Video Live PSS

TOP HEADLINES –19.12.2014

1. India's heaviest test rocket with an experimental crew module blasted off successfully from the spaceport. Indian Space Research Organisation (Isro) launched GSLV Mark III carrying an unmanned crew module. The 630 tonne Geosynchronous Satellite Launch Vehicle-Mark III (GSLV-Mark III) standing 43.43 metre tall freed itself from the second launch pad holds and with a reverberating deep throated roar, it rose into the sky.

भारत ने अब तक के अपने सबसे वजनी व नवीनतम पीढ़ी के रॉकेट जीएसएलवी-मार्क3 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह रॉकेट अपने साथ प्रायोगिक क्रू मॉड्यूल भी लेकर गया है, जो मानवरहित है। 630 टन वजनी और 43.43 मीटर लंबे भू-स्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान-मार्क3 (जीएसएलवी-मार्क3) ने प्रक्षेपण के कुछ ही सेकंडों में अपने को दूसरे लांच पैड से अलग कर लिया और आकाश में उड़ान भरी।

2. Tata Steel has been chosen as one of the 100 Most Valuable Brands of the year 2014 by World Consulting & Research Corporation (WCRC), Asia's No 1 Brand Rating & Ranking company.

एशिया की नंबर वन ब्राड रेटिंग और रैंकिंग कंपनी 'व‌र्ल्ड कंसल्टिंग एंड रिसर्च कॉर्पोरेशन (डब्ल्यूसीआरसी)' ने टाटा स्टील को वर्ष 2014 के सौ सर्वाधिक मूल्यवान ब्राडों में से एक ब्राड के रूप में चुना है।

3. The US Senate confirmed Tony Blinken as deputy secretary of state, installing a seasoned insider who has served as a close advisor to President Barack Obama. He will succeed William Joseph Burns.

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एंटनी ब्लिंकेन को उपविदेश मंत्री नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। वह विलियम जोसेफ बर्न्स का स्थान ले रहे हैं।

4. President of Somalia Hassan Sheikh Mohamud appointed Omar Abdirashid Ali Sharmarke as new Prime Minister of Somalia. Sharmarke resigned as Prime Minister in 2010 after tensions with former President Sheik Sharif Sheik Ahmed.

सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने उमर अबदीराशिद अली शर्रमार्के को नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। शारमार्के ने पूर्व राष्ट्रपति शेख शरीफ शेख अहमद के साथ तनाव के बाद 2010 में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

5. The International Basketball Federation (FIBA) has announced that Spain has been selected to host first woman Basketball World Cup Tournament to be held in 2018.

अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (फीबा) ने घोषणा की है कि 2018 में होने वाले पहले महिला बास्केटबाल विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए स्पेन को चुना गया है।

6. India has announced a USD 500,000 contribution to a UN humanitarian fund as part of its commitment towards assisting an increasing number of people around the globe in need of humanitarian assistance.

भारत ने दुनिया भर में मानवीय सहायता के ज़रूरतमंद लोगों की बढ़ती संख्या में सहयोग हेतु अपनी प्रतिबद्धता के भाग के रूप में एक संयुक्त राष्ट्र मानवीय कोष में 500,000 अमेरिकी डालर के योगदान की घोषणा की है।

7. Indian film director Ritesh Batra's "The Lunchbox" has been named best first feature at the 18th annual Toronto Film Critics Association (TFCA) awards. It's the only Indian movie to win a TFCA award, voted by the members of the association, which includes Toronto-based journalists and broadcasters who specialise in film criticism and commentary.

भारतीय फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा की 'द लंचबॉक्स' को 18वें वार्षिक टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में बेस्ट फर्स्ट फीचर के रूप में नामित किया गया। यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने यह अवॉर्ड जीता जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने वोट किया। इस एसोसिएशन मेंफिल्म क्रिटिसिज्म व कमेंटी में विशेषज्ञता वाले ब्रॉडकास्टर्स व जर्नलिस्ट शामिल हैं।

8. Government of India signed agreement with Germany worth Euro 625 million for financial cooperation to support “Green Energy Corridors (GEC)” project under Indo German Bilateral Development Cooperation.

भारत सरकार ने जर्मनी के साथ इंडो जर्मन द्विपक्षीय विकास सहयोग के तहत "ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर (जीईसी)" परियोजना का समर्थन करने के लिए वित्तीय सहयोग हेतु 625 मिलियन यूरो का समझौता किया।

9. Empays, a provider company of multi-bank payment systems, announced that its Instant Money Transfer (IMT) service has received authorisation from the Reserve Bank of India (RBI). The company was awarded the IMT payment system certificate of authorisation under the Payments and Settlements Act 2007.

बहु बैंक भुगतान प्रणाली की एक प्रदाता कंपनी, एमपेज़ ने घोषणा की है कि उसकी त्वरित मनी ट्रांसफर (आईएमटी) सेवा ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से प्रमाणीकरण प्राप्त कर लिया है। कंपनी को भुगतान एवं निपटान प्रणाली 2007 के तहत आईएमटी भुगतान प्रणाली प्राधिकार पमाण पत्र से सम्मानित किया गया था।

10. The Central Government has decided that henceforth the Long Term Visa (LTV) will be granted to Members of the minority communities from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh initially by the Ministry of Home Affairs for five years at a time on the specific recommendation of the State Government/ UT Administration instead of one year at present. Powers have been delegated to Foreigners Regional Registration Officer (FRRO)/ Foreigners Registration Officer (FRO) concerned to grant extension for a period up to six months on the short term visa of the minority nationals from neighbouring countries applying for LTV.

केन्द्रr सरकार ने फैसला किया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से अल्पसंख्यक समुदायों को राज्ये सरकारों और संघ शासित प्रदेशों की विशेष अनुशंसा पर अब एक वर्ष की बजाय गृहमंत्रालय द्वारा एक बार में पांच वर्ष के लिए दीर्घावधि वीजा (एलटीवी) प्रदान किया जायेगा। एलटीवी के लिए पड़ोसी देशों से आवेदन करने वाले अल्पफसंख्ययक नागरिकों के लिए लघु अवधि पर 6 माह तक की समय सीमा बढ़ाने के लिए संबंधित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ)/विदेशी पंजीकरण अधिकारी (एफआरओ) को अधिकार दिये जा चुके हैं।
Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें