Video Live PSS

TOP - 10 HEADLINES - 02.12.2014

1. Former Arunachal Pradesh Chief Minister Jarbom Gamlin died at a hospital in Gurgaon. He was 53. Mr. Gamlin was suffering from liver thrombosis when he passed away.

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जारबोम गामलिन का गुड़गांव में एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे। जब उनका निधन हुआ, उस वक्त वह लीवर थ्रोम्बोसिस से पीड़ित थे।

2. Former Indian national football team captain Baichung Bhutia honoured with the AFC Hall of Fame Award on occasion of the Asian Football Confederation's 60th anniversary.

भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया को मनीला में हुए एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एएफसी) के वार्षिक कार्यक्रम में "हॉल ऑफ फेम" पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भूटिया ने इस सम्मान को भारतीय फुटबॉलरों को समर्पित किया।

3. Inching towards its human space programme, India would test a crew module recovery experiment even as it would study the vehicular performance of its latest Geosynchronous Satellite Launch Vehicle (GSLV - Mark III) from Satish Dhawan Space Centre here between December 15 and 20.

अपने मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारत 15 से 20 दिसंबर के बीच स्थानीय सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक ‘क्रू मॉड्यूल रिकवरी एक्सपेरिमेंट’ का परीक्षण करेगा और साथ ही वह अपने नवीनतम भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी-मार्क 3) के परिचालन संबंधी प्रदर्शन का अध्ययन करेगा।

4. RBI decided to sell government bonds worth 2000 crore rupees. These government bonds will be sold through Open Market Operations (OMOs) with an aim to squeeze the liquidity in the market.

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 करोड़ रुपए मूल्य के सरकारी बांड बेचने का नुर्णय लिया है। ये सरकारी बॉन्ड बाजार से तरलता सोखने के उद्देश्य के साथ खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के माध्यम से बेचे जाऐंगे।

5. Prime Minister Narendra Modi said all roads used for infiltration from Bangladesh to Assam will be plugged and the Centre will go ahead with the land swapping deal with the neighbouring country for a permanent solution to the long-pending problem.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश से असम में अवैध घुसपैठियों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे और घुसपैठ की समस्या के स्थाई समाधान के लिए भारत बांग्लादेश के साथ जमीन हस्तांतरण समझौता करेगा।

6. Focusing on improving connectivity to the Northeast, Prime Minister Narendra Modi said the Centre would provide Rs 28,000 crore for laying new railway lines in the region and develop the "untapped" tourism potential of the area. The Prime Minister also said that the Centre has sanctioned Rs 5000 crore to provide 2G mobile coverage in this area for comprehensive telecom development plan of the northeast region.

पूर्वोत्तर से संपर्क सुधारने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्षेत्र में नई रेल लाइन बिछाने के लिए केंद्र 28 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराएगा और इलाके में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस इलाके में टूजी मोबाइल सेवा के लिए केंद्र ने 5,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं, ताकि पूर्वोत्तर क्षेत्र में विस्तत दूरसंचार विकास योजना शुरू की जा सके।

7. The World Trade Organization (WTO) approved the first world-wide trade deal- Trade Facilitation agreement (TFA). It was approved by WTO’s 160 member nations in Geneva after months of deadlock.

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने प्रथम विश्व व्यापी व्यापार सौदा-व्यापार सुविधा समझौते (टीएफए) को मंजूरी दे दी। यह गतिरोध के कई महीनों के बाद जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के 160 सदस्य देशों द्वारा अनुमोदित किया गया।

8. Officials from over 190 nations, including India, converged at the UN climate summit to negotiate on a new ambitious and binding deal to cut global carbon emissions, in the last chance to reach on a historic deal to be signed next year in Paris. France has officially been made the host for 2015 summit.

भारत समेत 190 से अधिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र की जलवायु शिखर वार्ता में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए एक करार की बुनियाद रखने के लिहाज से बातचीत की।
फ्रांस को 2015 के सम्मेलन के लिए आधिकारिक तौर पर मेजबान बनाया गया है।

9. Mauritius is again emerging as the largest source of foreign direct investment (FDI) in India, accounting for an inflow of USD 4.19 billion in the April-September period.

मॉरीशस फिर से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभर रहा है और अप्रैल-सितंबर अवधि में इस देश के जरिए 4.19 अरब डॉलर का एफडीआई भारत आया।

10. Mrs. Ranjana Prakash Desai, former Judge of Supreme Court has taken over the charge of Chairperson, Appellate Tribunal for Electricity, New Delhi.

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई ने बिजली की अपीलीय न्यायाधिकरण, नई दिल्ली की अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

Share on Google Plus

About Bankers Guru

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें