- Pakistan will host the 19th summit of South Asian Association of Regional Co-operation (SAARC) in Islamabad in 2016. It was announced in the concluding session of 18th SAARC summit.
पाकिस्तान 2016 में इस्लामाबाद में क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाई संगठन (सार्क) के 19वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह घोषणा 18वें सार्क शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में बताई गई।
- SAARC countries signed a framework agreement on cooperation in power sector in 18th SAARC Summit but failed to finalise the much-awaited motor vehicle and railway pacts for greater people-to-people contact and movement of goods due to opposition from Pakistan.
18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन सदस्य देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर करार हो गया। हालांकि पाकिस्तान के विरोध के चलते दक्षेस मोटर वाहन करार और दक्षेस रेल करार पर दस्तखत नहीं हो सका।
- Indian writer critic Shamsur Rahman Faruqi and Indian-American author Jhumpa Lahiri are among five authors shortlisted for next year's USD 50,000 DSC Prize for South Asian Literature.
भारतीय लेखक आलोचक शम्सुर्रहमान फारुकी और भारतीय मूल की अमेरिकी लेखक झुंपा लाहिड़ी, अगले साल के दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए 50,000 डॉलर के डीएससी पुरस्कार के लिए चुने गए पांच लेखकों में से हैं।
- Delhi Police Commissioner BS Bassi inaugurated the renovated Pakistan Section of the Special Branch at Asaf Ali Road. According to police, in order to improve the services provided to Pakistani nationals, the 'Pak Section of Special Branch' has gone through a renovation and has been upgraded to be more user-friendly and efficient.
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने आसफ अली मार्ग पर स्थित विशेष शाखा के नवीनीकृत ‘पाकिस्तान सेक्शन’ का आरंभ किया। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर करने के लिए ‘विशेष शाखा के ‘पाक सेक्शन’ का नवीनीकरण किया गया और इसमें सुधार लाकर इसे और अधिक उपयोग के लिये अनुकूल एवं प्रभावी बनाया गया।
- Coal minister Piyush Goyal said e-auctioning of the canceled coal blocks would be completed by March 31, 2015. Efforts are on to complete e-auctioning of identified mines in a transparent manner.
कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से रद्द किए गए ब्लॉक की ई नीलामी 31 मार्च 2015 तक पूरी कर ली जाएगी। कोयला ब्लॉक की नीलामी में पूरी पार्दिशता बरती जाएगी।
- Government believes that 39 Indians held hostage by ISIS in Iraq are still alive as there is no confirmation of reports that they have been killed, Parliament was told amid concerns express by members over their fate.
इराक के मोसुल में आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाये गये 39 भारतीयों की कथित हत्या संबंधी मीडिया के एक वर्ग में आयी खबरों को लेकर विभिन्न दलों द्वारा संसद में जतायी गयी भारी चिंता के बीच सरकार ने कहा कि उसका जिन छह सूत्रों से संपर्क है, उनका कहना है कि भारतीय बंधक जीवित और सुरक्षित हैं।
- The Centre submitted before the Supreme Court that Sanskrit will be the third language in Classes 6 to 8 in Kendriya Vidyalayas.
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में संस्कृत तीसरी भाषा होगी।
- For the purpose of unveiling the mystery of the origin of life on earth the European Space Agency (ESA) mission will send a mission named Bepicolombo to the planet Mercury. According to ESA scientists Mercury mission is likely to be launched in July 21, 2016.
धरती पर जीवन की उत्पत्ति के रहस्य से पर्दा उठाने के मकसद से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) बुध ग्रह पर बेपीकोलंबो नामक मिशन भेजेगी। ईएसए वैज्ञानिकों के अनुसार मिशन मरकरी के 21 जुलाई 2016 में लांच होने की पूरी उम्मीद है।
- Prime Minister Narendra Modi is presently leading the race in online polling for ‘Person of the Year’ contest of the prestigious Time magazine. If Modi wins in the voting that will continue till 6 December then he will be the second person after Mahatma Gandhi to become the ‘Times Person of the Year’.
'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' की रेस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे हैं। अगर 6 दिसंबर तक चलने वाली वोटिंग में मोदी जीते, तो वह महात्मा गांधी के बाद 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' बनने वाले दूसरे भारतीय होंगे।
- Former All India Football Federation General Secretary Alberto Colaco was banned by FIFA for three years from any activity related to the game for taking a bribe in a controversial election of an executive committee member of the world body in 2009.
अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व महासचिव अलबटरे कोलासो पर रिश्वत के आरोप में तीन वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है। फीफा ने कहा है कि कोलासो ने वर्ष 2009 में मोहम्मद बिन हम्माम की कार्यकारी समिति की सीट के लिये हुये चुनावों में रिश्वत ली थी।
Video Live PSS
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें